Activities
Free Gau Medical camps
निःशुल्क गोचिकित्सा शिविर :- इस अभियान के तहत हमारी संस्था देशभर के पशु चिकित्सकों को निःशुल्क गोचिकित्सा शिविर अभियान से जोड़ेगी। इस अभियान के तहत हम देशभर के गोशालाओं एवं गरीब गोपालकों के गोवंशों के लिए निःशुल्क चिकित्सा एवं औषधियों की व्यवस्था करेंगे।
गंभीर रूप से घायल अथवा अस्वस्थ गोवंशों को गोचिकित्सालयों में भर्ती कराया जाएगा जहां उनकी निःशुल्क चिकित्सा होगी। इसके लिए प्रतिदिन निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी।
पूरे देश में जो भी पूर्व से ही इस प्रकार की सेवा कर रहे उन्हें हम अपने साथ जोड़ेंगे एवं हर राज्य के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जिससे प्रत्येक गो सेवक किसी भी आपातकाल की स्थिति में गोवंश की रक्षा के लिए हमारे संस्था से संपर्क कर सके।